बता दें की विगत दिनों नई कमिटी के निर्धारण हेतु आयोजित बैठक की गई थी जहाँ दोनों पक्ष आपस मे ही उलझ पड़े थे और इसके बाद धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर चुनाव होना तय हुआ, कपिल हुई के टीम के तरफ से वें अध्यक्ष पद, कोषाध्यक्ष पद पर पप्पू सिंह एवं सचिव पद पर अरुण सिंह समेत कुल 11 सदस्य इनकी टीम के तरफ से चुनावी मैदान मे उतर चुके हैं, सचिव पद के उम्मीदवार अरुण सिंह ने कहा की विगत 26 वर्षो रामबाबू सिंह सचिव पद पर जबरन कब्ज़ा कर पैसों का गबन कर रहे हैं और पूजा समितियों कों ठगने का कार्य कर रहे हैं इसी के खिलाफ इनकी टीम ने आवाज उठाई है, वैसे शहर के कुल 324 पूजा समिति से एक एक सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, 10 सितम्बर कों संध्या पांच बजे सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल मे मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.