सरायकेला डीसी ने हरी झंडी दिखा पोषण रथ को किया रवाना

Spread the love

सरायकेला

कहा सबके सहयोग से ही जिला होगा कुपोषण मुक्त

इसके माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों में होने वाले गतिविधियों के बारे में भी दी जाएगी जानकारी

सरायकेला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने शुक्रवार को दो पोषण जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखा कर पूरे जिले में भ्रमण हेतु रवाना किया. जिले भर में प्रचार प्रसार कर जागरूकता हेतु इस रथ को रवाना किया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर भी मौजूद रहीं. इस दौरान उपायुक्त सहित सभी पदाधिकारियों ने पोषण सप्ताह के तहत हस्ताक्षर भी किया. कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था. उपायुक्त द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारी कर्मी एवं आम जनमानस को पोषण अभियान 2023 में अपनी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने एवं सही पोषण, पौष्टिक आहार के प्रति लोगों को जागरूक करने का शपथ दिलाया गया. उपायुक्त ने कहा रवाना किए गए दो जागरूकता वाहन के माध्यम से  30 सितंबर तक सुदूर एवं ग्रामीण क्षेत्र के टोला मोहल्ला में रथ के माध्यम से टीकाकरण, खान पान, पौष्टिक आहार, उचित पोषण, स्वच्छता एवं साफ सफाई, डायरिया एवं एनीमिया से बचाव की सावधानियों पर विशेष जानकारी दी जाएगी. साथ ही गर्भवती महिलाएं, धात्री माताओं तथा नवजात शिशु, किशोरियों एवं बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य बनाये रखने की जानकारियों से अवगत कराएंगे. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जहां कुपोषण की समस्या ज्यादा आती हैं. वहां बच्चों का पहला स्कूल आंगनबाड़ी केन्द्र होते हैं. ऐसे में वहां आने वाली गर्भवती माताओं एवं धात्री माताओं का उचित पोषण एवं पौष्टिक आहार के प्रति जागरूक करना बहुत जरूरी है. उपायुक्त ने कहा कि कुपोषण का सामना करने के लिए कोई बाहर की चीजें खाने की जरूरत नहीं है.
उपायुक्त ने कुपोषण के विरुद्ध इस लड़ाई में जीत की शुभकामना दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *