चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) गुरुवार को चांडिल बस स्टैंड स्थित दिनेश इलेक्ट्रॉनिक्स में आकर्षक ऑफर के साथ विवो वी 29 ई सीरिज 5G मोबाइल फोन केक काटकर लॉन्च किया गया। दिनेश इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोपराइटर दिनेश गुप्ता ने बताया यह मोबाइल फोन लाल एवं ब्लू के आकर्षक रंगों में उपलब्ध है। यह 5जी मोबाइल फोन दिनेश इलेक्ट्रॉनिक्स में 8जीबी 128जीबी एवं 8जीबी 256जीबी रैम रोम के साथ उपलब्ध है। दिनेश ने बताया यह वीवो कंपनी का एक बेहतरीन प्रोडक्ट है। यह मोबाइल खरीदने पर दिनेश इलेक्ट्रॉनिक के द्वारा ग्राहकों को आकर्षक छूट के साथ आकर्षक उपहार भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा वीवो कंपनी की ओर से एक साल का वारंटी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा दिनेश इलेक्ट्रॉनिक्स में अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट भी आसान किस्तों में उपलब्ध है।