कावड़ यात्रा में हजारों की संख्या में शहर के कोने-कोने से श्रद्धालु शामिल हुए, कावड़ यात्रा जुगसलाई गिनी भाई धर्म शाला से निकलकर सोंनारी दोमहानी पहुँची,सोंनारी दोमहानी से बाजे गाजे के साथ लगभग हज़ारों की संख्या में कावड़िया दोमहानी नदी से जल भरकर जुगसलाई खडगेश्वर धाम मंदिर पहुँची, इस दौरान पश्चिम बंगाल से मां काली की झांकी,हरियाणा के सोनी पथ से शिव तांडव की झांकी समेत स्थानीय कलाकारों द्वारा भी एक से बढ़कर एक झांकी की प्रस्तुति दी गई, जानकारी देते हुए आयोजन करता नवीन गुप्ता ने बताया कि सोनारी नदी घाट से जल लेकर पूरे शहर का भ्रमण करते हुए जुगसलाई क्षेत्र का भ्रमणकर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किये, सभी ने भगवान से जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना की