झारखण्ड आँगनबाड़ी कर्मचारी एसोसिएशन पूर्वी सिंघभूम इकाई के द्वारा अपने 11 सूत्री मांगो कों लेकर एक प्रदर्शन रैली निकाली, जो जिला मुख्यालय पहँची जहाँ इन्होने जिले के उपायुक्त कों अपना मांग पत्र सौंपा.

Spread the love

जमशेदपुर

साकची आमबगान मैदान से यह रैली शुरू हुई जो जिला मुख्यालय पहुँच प्रदर्शन मे तब्दील हो गई, इन्होने जिले के उपायुक्त से मुलाक़ात कर अपना मांग पत्र भी सौंपा, इनके द्वारा मुख्य रूप से विगत जनवरी माह से बकाये मानदेय कों अविलम्ब निर्गत किये जाने, जिले के सभी आँगनबाड़ी केंद्रों मे गैस सिलिंडर एवं उसे रिफिल करने हेतु राशि निर्गत किये जाने, रिटायरमेन्ट बेनिफिट कों तीन लाख किये जाने, केंद्रों मे बर्तन उपलब्ध करवाये जाने जैसे 11 सूत्री मांग पत्र इन्होने सौंपा है, इन्होने कहा की विगत लगभग आठ महीनों से इन्हे मानदेय नहीं मिला जिससे अब सभी भुकमरी की स्तिथि मे पहुँच गए हैं, ऐसे मे अविलम्ब इनके बकाये मानदेय के भुगतान किये जाने की मांग इन्होने उठाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *