जमशेदपुर
साकची आमबगान मैदान से यह रैली शुरू हुई जो जिला मुख्यालय पहुँच प्रदर्शन मे तब्दील हो गई, इन्होने जिले के उपायुक्त से मुलाक़ात कर अपना मांग पत्र भी सौंपा, इनके द्वारा मुख्य रूप से विगत जनवरी माह से बकाये मानदेय कों अविलम्ब निर्गत किये जाने, जिले के सभी आँगनबाड़ी केंद्रों मे गैस सिलिंडर एवं उसे रिफिल करने हेतु राशि निर्गत किये जाने, रिटायरमेन्ट बेनिफिट कों तीन लाख किये जाने, केंद्रों मे बर्तन उपलब्ध करवाये जाने जैसे 11 सूत्री मांग पत्र इन्होने सौंपा है, इन्होने कहा की विगत लगभग आठ महीनों से इन्हे मानदेय नहीं मिला जिससे अब सभी भुकमरी की स्तिथि मे पहुँच गए हैं, ऐसे मे अविलम्ब इनके बकाये मानदेय के भुगतान किये जाने की मांग इन्होने उठाई है.