चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) रविवार को चांडिल प्रखंड क्षेत्र के रसुनिया पंचायत के कांगलाडीह में एजेसी कांगलाडीह द्वारा आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में चांडिल के पूर्व जिप सह झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक उपस्थित होकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में हेंब्रम ब्रदर्स प्रथम स्थान प्राप्त किया, एनटीसी दामुबेड़ा द्वितीय, सुषमा स्पोटिंग बाना तृतीय एवं जगन्नाथपुर के टीम चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। जिसमें प्रथम पुरस्कार 20000, द्वितीय 15000 तृतीय एवं चतुर्थ 11000 रुपए से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर ओमप्रकाश लायेक, चांडिल मुखिया मनोहर सिंह सरदार, मंगल मांझी, माणिक किस्कू, गुलाब किस्कू, पद किस्कू सहित कई लोग उपस्थित थे।