चांडिल। अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच चांडिल नगर शाखा के तत्वावधान में साईकलोथोन 3 का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चांडिल थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर शामिल हुए और सभी के साथ साईकलोथोन कार्यक्रम के तहत विवेकानंद केंद्र से साइकिल चलाकर तांती बांध तक और डेम रोड होते हुए आदर्श कॉलोनी गए एवं वापस लौटकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांडिल के पास कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में शामिल युवाओं को थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके संजय चौधरी, आलोक बगड़िया, दुर्गा चौधरी, अंकित मूनका, बिकास रूंगटा, बॉबी बगड़िया, विष्णु सिंह उपस्थित थे।