जमशेदपुर के मानगो नगर निगम क्षेत्र में पढ़ने वाले एन एच 33 आनंद विहार कॉलोनी के मुहाने में आदिवासी जमीन पर बहुमंजिला इमारत खड़ा हो रहा है जिस पर कारवाई की मांग को लेकर भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मानगो नगर निगम पहुंचा और प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की साथ ही उन्होंने मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को रिवाइटल की गोली भी भेंट की

Spread the love

इस दौरान एक ज्ञापन सोपा गया ज्ञापन के माध्यम से मानगो नगर निगम का ध्यान आकृष्ट कराया गया कि एन एच 33 आनद विहार कॉलनी के मुहाने पर आदिवासी जमीन में 6 मंजिला बिल्डिंग राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता द्वारा अपने प्रतिनिधि को आगे कर बनवाया जा रहा है जिस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की गई जानकारी देते हुए विकास सिंह ने कहा कि कई बार कार्यपालक पदाधिकारी का ध्यान इस बार आकृष्ट कराया गया पर मंत्री जी के खिलाफ कार्रवाई की हिम्मत नहीं कर पा रहे कार्यपालक पदाधिकारी मौन धारण किए हुए हैं उन्हें रिवाइटल की गोली दी जा रही है ताकि पूरी ऊर्जा के साथ वे इस मामले पर कार्रवाई करें, उन्होंने बताया कि संविधान और कानून को ठेका दिखाकर धड़ल्ले से मांगू नगर निगम के नाक के नीचे बहुमंजिला इमारत बनाकर कार्यालय बनाया जा रहा है और विभाग कह रहा है कोई जानकारी नहीं जबकि विभाग द्वारा कई बार उन्हें संदेश भिजवाया गया कि कोई प्रदर्शन ना किया जाए अन्यथा उनकी कुर्सी चली जाएगी उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा करना हर भारतीय का फर्ज है और आज हम सभी उसी लड़ाई को लड़ रहे हैं

दूसरी तरफ कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि आज ज्ञापन के माध्यम से उन्हें जानकारी दी गई है इस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि सिर्फ मंत्री बन्ना गुप्ता का नाम लिया जा रहा है जिस व्यक्ति विशेष द्वारा बनाया जा रहा है उसका नाम भी ज्ञापन में नहीं लिखा गया है हालांकि मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *