चांडिल। गांगुडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय में स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा एक आवश्यक बैठक बुलाया गया। जिसका अध्यक्षता लखींद्र सिंह सरदार ने किया। इस बैठक में उत्क्रमिक मध्य विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक नवल किशोर सिंह द्वारा विद्यालय में सही समय पर नहीं आना एवं बायोमेट्रिक हाजिरी लगाकर घर चले जाने के विषय पर चर्चा हुई। शिक्षक के घर चले जाने से बच्चों के पठन पाठन में असर पड़ता है एवं बच्चों के भविष्य अंधकार में की ओर जा रहा है। शिक्षक के मनमानी रवैए से नाराज ग्रामीण स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि यथाशीघ्र इस शिक्षक पर आवश्यक कार्रवाई डीईओ से इस संबंध में सिकायत करेंगे। कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लखिदंर सिंह सरदार, मुखिया प्रतिनिधि सह ग्राम प्रधान बोनु सिंह सरदार, रामकृष्ण महतो, बहादुर कुम्हार, सुशेन मार्डी, सावित्री सिंह, धनीराम कुमार, रविंद्र सिंह सरदार, कालीचरण हेंब्रम, सुर्या मुर्मू, जोबा माझी, जय मनी सरदारीन, कौशल्या प्रमाणिक सहित कई लोग उपस्थित थे।