जमशेदपुर
पुलिस की गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों का नाम अमन पाठक, अंकित कुमार शर्मा उर्फ जादू, विशाल कुमार उर्फ राहुल कुमार तिवारी उर्फ छोछे, अनुराग जायसवाल उर्फ बूढ़ा एवं रोनित सिंह उर्फ रोनी बताया जा रहा है. पुलिस ने उनके पास से एक देशी पिस्तौल, 7.65 एमएम का एक जिंदा कारतूस, तीन देसी कट्टा, .315 बोर का तीन जिंदा कारतूस. .315 बोर का दो खोखा, 12 बोर का एक कारतूस, एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा स्कूटी बरामद किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टीचर्स कॉलोनी ग्राउंड में 5- 6 अज्ञात अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. साथ ही यह भी सूचना प्राप्त हुई थी कि सभी अपराधी मानगो क्षेत्र में डकैती की योजना बना रहे हैं. जिस पर एक टीम गठित करते हुए तत्काल छापेमारी का निर्देश दिया गया. जहां से पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है. उन्होंने बताया कि अमन पाठक, अंकित कुमार शर्मा, विशाल कुमार एवं रोनित का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है और शहर के अलग- अलग थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.