इस वर्ष के पंडाल को लेकर जयराम स्पोर्टिंग क्लब के संरक्षक सह ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने जानकारी देते बताएं कि इस वर्ष राजस्थान के एक जर्जर मंदिर का प्रतिरूप दिखेगा जिसे दिन रात एक कर बंगाल के कारीगर इसका निर्माण करेंगे पंडाल का अंदर का बैकग्राउंड भी काफी आकर्षक होगा वही पंडाल में मां दुर्गे की तीन मूर्तियां स्थापित की जाएगी एक अंदर और दो बाहर रहेगी इसके अलावा विद्युत सज्जा भी इस वर्ष नए तरीके का होगा जो मैकेनिक लाइट से रंग-बिरंगे रोशनी बिखरेगी जो लोगों को आकर्षित करेगी