मंगलवार सुबह उसका शव कमरे में फंदे से लटका पाया गया. परिजनों को जानकारी मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इधर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी मीना के मायके वालों को भी दे दी गई है. मायके वाले जमशेदपुर के लिए रवाना हो चुके है. मीना मूल रूप से बिहार के आरा की रहने वाली है. तीन माह पूर्व हो उसकी शादी परसुडीह प्रमथनगर निवासी मनमोहन प्रसाद से हुई थी. मनमोहन पेशे से शिक्षक है. ससुराल पक्ष ने पुलिस को बताया कि मनमोहन और मीना अलग-अलग कमरे में सोते थे. मंगलवार की सुबह जब घर वाले सो कर उठे तो मीना के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया. दरवाजा तोड़ने पर उसका शव फंदे पर लटका हुआ था. फिलहाल पुलिस मायके पक्ष के शहर पहुंचने का इंतजार कर रही है.