रिपोर्टर जितेन सार
सिल्ली के स्थानीय विधायक सुदेश कुमार महतो की पहल पर ‘पढ़ेगा सिल्ली, बढ़ेगा सिल्ली ‘ अभियान के पहले चरण के तहत हाई स्कूलों में स्मार्ट क्लास की शुरुआत कर दी गई थी अब अभियान के दूसरे चरण के अंतर्गत छात्रों के लिए ‘स्टूडेंट एक्सप्रेस’ की शुरुआत सोनाहातु के टांँग टांँग चौक से कर दी गई है. जिसकी आज सिल्ली विधानसभा के स्थानीय विधायक सुदेश कुमार महतो ने सोनाहातू प्रखंड के छात्रों के लिए स्टूडेंट एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
अभियान ‘स्टूडेंट एक्सप्रेस’ की शुरूआत के दौरान विधायक छात्रों के बीच कार्ड का वितरण भी किये। इस स्टूडेंट एक्सप्रेस के जरिए स्टूडेंट फ्री में बस सेवा का लाभ उठा पाएंगे. इसके साथ ही छात्रों को बस में फ्री वाईफाई भी उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं उनकी सुविधा और सुरक्षा के दृष्टिकोण से बस में महिला गार्ड भी मौजूद रहेंगी. बस में सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए हैं जिसका एक्सेस छात्रों के पेरेंट्स के मोबाइल में रहेगा.
स्टूडेंट एक्सप्रेस बस सोनाहातु से रांची के लिए चलेगी. यह बस छात्रों को सोनाहातू से रांची लेकर जाएगी और फिर रांची से वापस सोनाहातु लेकर आएगी. बस के लिए कई जगहों पर स्टॉपेज भी बनाएं गए हैं. स्टूडेंट एक्सप्रेस छात्र बस सेवा शुभारंभ पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने जामुदाग सोनाहातु ताऊ मोड़ और बुंडू मे जोरदार स्वागत किया ।