
खरसावां
जन वितरण संघ के पीडीएस दुकानदारों की बैठक
क्लोजिंग के नाम पर राशन की भारी कटौती
डीलर अनाज बांटने में असमर्थ, पीडीएस दुकानदार परेशान
इस बैठक में क्लोजिंग के नाम पर राशन की भारी कटौती से दुकानदारों ने अपनी समस्याए रखते हुए बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना-2022 के माध्यम से दिसम्बर महीने में खरसावां प्रखंड के एक या दो पंचायत के राशन डीलरों को गेहू एवं चावल मिला था, बाकि पंचायतो के पीडीएस दुकानदारों को सिर्फ गेहूं दिया गया था, चावल नही दिया गया था. डीलरों ने बताया कि सरकार द्वारा डीलरों को ई-पॉस और इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन दिया गया है. पीडीएस दुकानदारों को गोदाम से कम अनाज दिया जा रहा है, ऐसे में डीलर अनाज की भरपाई कहां से करेगे. हरेक माह क्लोजिंग बैलेंस आ रहा है. अगस्त माह में सभी पीडीएस दुकानदारों का क्लोजिंग बैलेंस आया है. जिसमें राशन की भारी कटौती की गई है. जिससे डीलर परेशान है. साथ ही अनाज बाटनें में असमर्थ है. पीडीएस दुकानदारों को गोदान से कम अनाज देने और क्लोजिंग राशन की कटौती को लेकर पीडीएस दुकानदारों जिला उपायुक्त से न्याय की गुहार लगायी है. मौके पर श्री सिंहदेव ने कहा कि क्लोजिंग के नाम पर राशन की भारी कटौती से दुकानदार परेशान है. कम राशन मिलने से डीलर अनाज बाटने में असमर्थ है. पीडीएस दुकानदार द्वरा राशन कम देने पर लाभुक आक्रोशित हो उठते है. इसपर उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गई. पीडीएस दुकानदारो की बैठक में गोदाम से बोरे के नाम पर राशन काटने का मामला सामने आया है.