
राज्य के विभिन्न जिलों में छात्र छात्राओं को 2021-22 सत्र की छात्रवृत्ति की राशि उपलब्ध हो गई है परंतु रंभा कॉलेज में 2021-22 सत्र के एसटी छात्र-छात्राओं को अब तक छात्रवृत्ति राशि उपलब्ध नहीं हो पाई है थक हार कर परेशान होकर सभी छात्र छात्राएं उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और अपनी समस्या से उपायुक्त को अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा छात्र छात्राओं के साथ उपायुक्त कार्यालय पहुंचे भाजपा एसटी मोर्चा के विमल बैठा ने कहा कि इन छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति राशि न मिलाना राज्य सरकार की सफलता को दर्शाता है उन्होंने कहा कि उपायुक्त से मुलाकात कर इस समस्या से अवगत कराया गया इसके बावजूद अगर कल्याण विभाग द्वारा इनको राशि उपलब्ध नहीं कराई गई तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन की जाएगी