
जिले के सभी थाना क्षेत्र में जारी है सघन वाहन जांच
आदित्यपुर थाना प्रभारी की अपील सुरक्षित यात्रा कर बनें जिम्मेदार नागरिक
देशभर में 76 वें स्वाधीनता दिवस की तैयारी जोर- शोर से चल रही है साथ ही राज्यों को हाई अलर्ट जारी किया गया है. इधर सरायकेला- खरसावां पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. एसपी के निर्देश के बाद जिले के सभी थाना क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही संदिग्ध लोगों को रोक कर उनकी तलाशी भी ली जा रही है. साथ ही कड़ाई से पूछताछ भी की जा रही है. इसी कड़ी में आदित्यपुर थाना प्रभारी भी रविवार को सड़कों पर कसरत करते नजर आए. जहां जगह- जगह उनके द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत लोगों से सुरक्षित यात्रा करने की अपील की जा रही है. साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि स्वाधीनता दिवस की तैयारियां पूरे जिले में जोर-जोर से चल रही है. ऐसे में कहीं कोई अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है.