
अल्युमिनियम प्लास्टिक कॉपर तार चोरी करते सरायकेला पुलिस के हत्थे चढ़ा एक चोर
एक नामजद सहित अन्य आरोपी फरार
सरायकेला- खरसावां जिले के गोविंदपुर में वर्षों से बंद पड़े अभिजीत कंपनी से चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन यहां से स्क्रैप की चोरी हो रही है. अबतक दर्जनों चोरों को सारायकेला एवं खरसावां की पुलिस ने सलाखों के पीछे भेजा है, बावजूद इसके कंपनी में चोरी का सिलसिला जारी है. बीती रात सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि अभिजीत कंपनी से अज्ञात चोरों द्वारा अल्युमिनियम प्लास्टिक कॉपर तार चोरी किया जा रहा है. जिसके बाद थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने तत्काल गश्ती दल के पदाधिकारी सहायक पुलिस अवर निरीक्षक बनारसी दास को घटना की सूचना देते हुए आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे गश्ती दल को देख कर कटर की मदद से एलुमिनियम प्लास्टिक कॉपर तार काट रहे कुछ लोग भागने लगे. पुलिस दल द्वारा खदेड़कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन झाड़ी का और गाड़ी नहीं जाने के रास्ते का फायदा उठाकर सभी अज्ञात चोर भागने में सफल रहे. इसके बाद ग्रामीणों से पूछताछ करने पर ग्रामीणों द्वारा गोविंदपुर गांव निवासी 35 वर्षीय संजय बारिक और गोविंदपुर गांव के ही परशुराम बारिक का नाम बताया गया. घटनास्थल से बरामद तार और लोहे का कटर पुलिस द्वारा थाना लाया गया. इसके बाद सहायक पुलिस अवर निरीक्षक बनारसी दास के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए संजय बारिक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. जबकि एक अन्य नामजद परशुराम बारिक सहित अन्य आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है.