
इस दौरान महासंगठन के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा की महासंगठन का विगत दिनों गुमला जिला मे महाअधिवशन था जिसके ठीक दो दिनों बाद गुमला जिला भाजपा के प्रवक्ता ने तेली समाज के खिलाफ गलत टिप्पणी की थी, इससे समाज के लोगों मे आक्रोश है, इन्होने कहा की तेली समाज उक्त बयान की कठोर निंदा करती है और इसी के खिलाफ आज समाज अपना आक्रोश व्यक्त कर रही है