
बता दें शहर के तमाम स्कूलों मे बड़ी संख्या मे निजी स्कूली वहान चलते हैं जिनके कंधो पर छात्रों कों सही सलामत स्कुल और घर पहँचाने की जिम्मेवारी होती है, शहर मे कई बार ये वहान दुर्घटनाग्रस्त भी हुए हैं, हालांकि स्कूली वहान चालक तमाम सुरक्षा का ध्यान देते हैं, ऐसे मे सुरक्षा के स्तर कों कैसे और बढ़ाया जाये, साथ ही तमाम स्कूली वाहन चालक सेफ्टी के मानको का पूरा पूरा ध्यान रखे इसको लेकर इस कार्यशाला का आयोजन किया गया था, जहाँ तमाम वाहन चलाकों कों कई सेफ्टी टिप्स दिये गए, कार्यशाला मे करीब 100 स्कूली वाहन चालक शामिल हुए.