
चांडिल। चांडिल के पूर्व जिला परिषद सह झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक के नेतृत्व में चांडिल से सैकड़ो झामुमो कार्यकर्ताओं ने रैली के रूप में शहीद निर्मल महतो के समाधि स्थल सोनारी स्थित उलियान जाकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। ओमप्रकाश ने कहा अन्याय और शोषण करने वालों के खिलाफ लड़ने में प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा अलग झारखंड राज्य की लड़ाई में शहीद निर्मल महतो ने अहम भूमिका निभाई है। इस राज्य के लिए शहीद निर्मल दा की शहादत कभी भुलाई नहीं जा सकती।