
जिसमें सर्वप्रथम सुबह रबीन्द्र भवन परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ इसकी शुरुआत हुई, जिसमें टैगोर एकेडमी के छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत एई आमादेर अंगने के द्वारा शुरु हुआ। इसके पश्चात टैगोर सोसाईटी के अध्यक्ष डॉ. एच. एस. पॉल ने सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि कविगुरु प्रकृति के कवि माने जाते हैं, उनकी रचनाओं में प्रकृति का सुन्दर अहसास नजर आता है, उन्होंने कहा कि आज इस महाप्रयाण दिवस पर भी हम उनको उनकी रचनाओं के साथ याद कर रहे हैं, क्योंकि उनकी रचनाएं हर मौसम और समय के लिए लिखी गयी है। संस्था के अध्यक्ष डॉ. एच. एस. पॉल, महासचिव आशीष चौधुरी, उपाध्यक्ष डॉ. गौतम दासगुप्ता एवं टैगोर स्कूल ऑफ आर्टस के चेयरमैन डॉ. अरूप रतन बासू ने रवीन्द्र भवन परिसर में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर कविवर द्वारा रचित गीत पार्श्व में मरु विजयेरो केतनः ओराओ गाया जा रहा था। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. एच. एस. पाल द्वारा वाल मैगजीन का अनावरण भी किया गया, इसके बाद टैगोर एकेडमी के तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, स्कूल के शिक्षक, शिक्षिका एवं अभिभावक रक्तदान शिविर में शामिल हुए।