
टॉल फ्री नंबर जारी कर वन विभाग की डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने अपील कि है कि अगर किसी भी गांव मे हाथियों के आगमन की सूचना मिलती है तो वे तुरंत इस नंबर पर 18003456486 फोन करे — फोन करते ही वन विभाग की QRT टीम तुरंत पहुंचेगी । आपको बता दे कि लगातार वन विभाग की ओर से चाकुलिया और बहराहोड़ा सीमा क्षेत्र मे हाथियों को बंगाल भेजने का काम कर रही है , लेकिन हाथी फिर से वापस आकर चाकुलिया प्रखंड मे जमे है । फिलहाल वन विभाग टॉल फ्री नंबर जारी कर लोगों से अपील कर रही हा कि हाथियों के पास ना जाकर फोन करे , जिससे हाथियों को वन विभाग की टीम हाथियों को सुरक्षित जंगल भेजा जा सके