
कल देर रात एसएसपी प्रभात कुमार धालभूम के एसडीओ पीयूष सीना पूरे दलबल के साथ सीतारामडेरा उरांव बस्ती में पैदल मार्च की इस दौरान एसएसपी ने बस्ती के कई घरों में छापामारी की पुलिस बल ने कई घरों के लोगों को देर रात जगाया और उनके घर की तलाशी ली कुछ घरों में पुलिस ने देसी शराब की बोतल और बैलेंस भी बरामद किया जिसे उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है शराब भट्टी के अलावा सड़क पर खड़ी गाड़ियों की जांच भी एसएसपी ने की बारी बारी से जिस घर के सामने गाड़ी या खड़ी थी उस घर के लोगों को चाबी लेकर बुलाया गया उसके बाद चाबी से गाड़ी को खोलकर स्टार्ट स्टार्ट किया गया जांच के बाद घर के लोगों को वापस नहीं दिया गया जांच के दौरान पुलिस नंबर प्लेट की एक गाड़ी को जमकर पुलिस लाइन भेज दिया छापामारी के दौरान सड़क से गुजरने वाले या बस्ती में घूमने वाले लोगों की भी जांच की गई हालांकि पूरी छापामारी के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई लेकिन अवैध शराब को लेकर लगातार यह अभियान जारी रहेगा।