
खरसावां
बोले विधायक 2024 में क्षेत्र की जनता को मिलेगा सरकार का सौगात
राज्य के स्वास्थ्य सह आपदा प्रबंधन मंत्री सोमवार को खरसावां के आमदा में अधूरे पड़े 500 शैय्या वाले अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. उनके साथ स्थानीय विधायक दशरथ गागराई भी मौजूद रहे. निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को भरोसा दिलाया और कहा कि मैं आ गया हूं जल्द ही इस अस्पताल का कायाकल्प होगा. उन्होंने क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाया कि जल्द ही वे इसका रिव्यू करेंगे और इसपर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बन्ना गुप्ता (स्वास्थ्य मंत्री)
विधायक दशरथ गागराई ने एक कदम आगे बढ़कर यह दावा किया है कि 2024 में सरकार की ओर से अस्पताल की सौगात जनता को समर्पित की जाएगी. उन्होंने कहा कि उनके आग्रह पर स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल का दौरा किया है. उन्हें भरोसा है कि स्वास्थ्य मंत्री इसको लेकर गंभीरता दिखाएंगे.
दशरथ गागराई (विधानसभा- खरसावां)
बता दें कि 12 साल पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा जो वर्तमान में केंद्रीय मंत्री हैं, ने इस अस्पताल की आधारशिला रखी थी. समय बीतता गया, झारखंड ने इस बीच कई राजनीतिक उठा पटक देखे, मगर जनता के लिए एक आदत अस्पताल का निर्माण नहीं हो सका. पिछली बार राज्य में भाजपा की सरकार जरूर थी मगर इस अस्पताल को लेकर तत्कालीन भाजपा सरकार ने भी गंभीरता नहीं दिखाई. इसी बीच दुनिया के साथ सरायकेला- खरसावां जिला ने भी कोरोना महामारी की त्रासदी देखी, यदि यह अस्पताल बन गया रहता तो हजारों लोगों को इसका लाभ मिल गया होता. बहरहाल स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोमवार को क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाया है, कि अब इस अस्पताल को लेकर वे गंभीरता दिखाएंगे और जल्द ही यह अस्पताल जनता को समर्पित होगी. क्षेत्र की जनता को अब इंतजार इस बात का है कि कब यह अस्पताल जनता को समर्पित होता है.