
कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिभागियों के रैंप कैटवाॅक से हुई.उसके बाद एक एक करके प्रतिभागियों ने डांस का प्रदर्शन किया जिसको देखकर लोग झूम उठे..कार्यक्रम की आयोजिका पूजा सिंह ने भी अपने नृत्य का जलवा दिखाया.नृत्य के बाद कुछ फन गेम्स और पहेली बूझो खेल का आयोजन हुआ जिसमें भाग लेकर प्रतिभागियों ने काफी इंजॉय किया.अंत में अतिथियों ने सभी महिलाओं को ‘सावन क्वीन’ का अवार्ड दिया.