
जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना बस्ती निवासी उषा मंडल ससुराल पक्षों की प्रताड़ना से तंग आकर मानगो पुल पर आत्महत्या करने पहुंची. हालांकि, इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने उषा को आत्महत्या करने से बचा लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और उषा को समझा बुझाकर थाने के गई. उषा से बताया कि वह शादी शुदा है और डिमना बस्ती निवासी संदीप मछुआ के साथ बीते चार साल से लिव इन में रह रही थी. संदीप द्वारा शादी से इंकार करने पर उसने दो माह पहले उलीडीह थाना में मामला दर्ज कराया था जिसके बाद साकची शीतला मंदिर में संदीप ने इसके साथ शादी की. अब संदीप उसे प्रताड़ित कर रहा है जिससे तंग आकर वह आत्महत्या करने पहुंची थी.