मजदूर नेता सह ऐटक के जिला सचिव अम्बुज ठाकुर ने हस्ताक्षेप के बाद एक बार वापस संवेदक के द्वारा उन्हें नौकरी मे रखने कों मंजूरी दे दी गई है.
मजदूर नेता अम्बुज ठाकुर मजदूर कों उनका हक़ दिलवाने हेतु कई महीनों से उपश्रामयुक्त के पास गुहार लगाई गई थी, शुक्रवार कों एक बार फिर से उपश्रामयुक्त कार्यालय मे वार्ता संपन्न हुई जिसमे संवेदक के द्वारा मजदूर प्रफुल्ल कुम्भकार कों वापस नौकरी दिये जाने की मांग कों मान ली गई है, ऐटक के जिले सचिव अम्बुज ठाकुर ने इसे दोनों पक्ष के परस्पर बेहतर तालमेल का नतीजा बताया साथ ही मजदूर के नौकरी वपासी पर अपनी खुशी भी जाहिर की.