आजसू नेता हरेलाल महतो सर्प दंश के पीड़ित परिवार का ढांढस बंधाया

Spread the love

खराब स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण दो बच्ची की मृत्यु हुई

नीमडीह प्रखंड के चालियामा गांव के टोला कांठालडीह में सर्प दंश के पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर आजसू नेता हरेलाल महतो ने परिजनों का ढांढस बंधाया एवं सांत्वना दी। इस दौरान हरेलाल महतो ने सर्प दंश के कारण दो बच्ची के मौत की जानकारी ली।
इस दौरान हरेलाल महतो ने कहा ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था बिल्कुल खत्म हो चुकी हैं। सामान्य बीमारियों से पीड़ित रोगियों एवं सामान्य रूप से घायल होने वालों को भी रेफर कर दिया जाता है, इससे पता चलता है कि यहां साधारण इलाज की व्यवस्था भी नहीं है। हरेलाल महतो ने कहा खराब स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण दो बच्ची की मौत हुई हैं, इसके लिए वही लोग जिम्मेदार हैं जिन्हें स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जनता ने चुना है।
बता दें कि विगत 31 जुलाई की रात को नीमडीह प्रखंड के चालियामा गांव के टोला कांठालडीह में दशरथ सिंह के दो बेटी को सांप ने डंस लिया था, जिससे दोनों की मृत्यु हो गई। सांप डसने से दशरथ सिंह की बेटी सुभद्रा सिंह तथा पद्दवती सिंह की मौत हो गई हैं।
इस दौरान नीमडीह जिला परिषद असित सिंह पात्र, आजसू अनुसूचित जनजाति महासभा के प्रखंड अध्यक्ष कांचन सिंह, अजय सिंह, आस्तिक दास, फटिक मंडल, राजकिशोर महतो आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *