चांडिल के मारवाडी युवाओं की एक बैठक विशाल चौधरी की अध्यक्षता में चांडिल चौक बाजार स्थित कार्यालय में हुई। बैठक में अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से संजय चौधरी को अध्यक्ष चुना गया और गौरव बगड़िया को सचिव एवं विकास रूंगटा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में मंच के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि मंच के कार्यो को प्रमुख पांच उद्देश्ययो से संचालित किया जाता है। जिसमें जनसेवा, समाज-सुधार, व्यक्ति विकास, सामाजिक सम्मान व आत्म सुरक्षा, और मंच लक्ष्य राष्ट्रीय विकास व एकता है।इस मौके पर गौरव बगड़िया, रोहित चौधरी, विकास रूंगटा, मयंक रूंगटा, परवीन पसारी परमानन्द पसरी, रौनक बगड़िया, निकिता जालान, नेहा जालान सहित कई मारवाड़ी युवा उपस्थित थे।