जमषेदपुर: जुगसलाई, महतो पाड़ा रोड, हिलव्यू एरिया की रहने वाली, षगुफ्ता, पिता – मो॰ ओसैलम की षादी दिनांक 23/03/2022 को लाल बाग, पटना (बिहार) में अजीजुर रहमान से इस्लामी रिति रिवाज से हुई थी।

Spread the love

 लड़की के पिता ने अपनी बेटी की षादी में काफी दहेज का सामान भी दिया था। षादी के बाद पता चला कि अजीजुर रहमान का किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध  है जब षगुफ्ता को पता चला तो इसका विरोध करने लगी तब पति अजीजुर रहमान एवं ससुराल वाले षगुफ्ता को प्रताड़ना देने लगे तथा छोड़ने की भी

धमकी देने लगे। तब मजबूर होकर षगुफ्ता पटना से अपने मायके आग गई और तंग आकर अपने घर में ही फांसी लगाकर दिनांक 8 नवंबर 2022 को आत्महत्या कर ली। इस घटना को लेकर षगुफ्ता के पिता: मो॰ ओसैलम ने जुगसलाई थाना में पति: अजीजुर रहमान सहित ससुराल वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया था। जुगसलाई पुलिस पटना जाकर गिरफ्तार करने के लिए कई बार पटना में छापेमारी भी की परन्तु फरार होने के कारण गिरफ्तारी नहीं हुई थी। अजीजुर रहमान जमानत के लिए अथक प्रयास किया परन्तु जमषेदपुर न्यायालय से लेकर हाईकोर्ट तक जमानत नहीं हुई थी। जुगसलाई पुलिस आरोपी का मोबाईल फोन ट्रैक से लोकेषन ले रही थी। कल पता चला कि मानगो के एक होटल में अजीजुर रहमान अपने कुछ साथियों के साथ ठहरा हुआ है। जुगसलाई थाना के थाना प्रभारी स्वंय पुलिस बल के साथ छापामारी कर अजीजुर रहमान को गिरफ्तार कर थाना लाई है अब लुगसलाई पुलिस न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *