
पुलिस ने उनके पास से दो अलग-अलग कंपनियों का मोबाइल, 7 पीस सोने की अंगूठी, एक मोती का माला जिसमें सोने का लॉकेट लगा हुआ मंगलसूत्र है, चार पीस नाक का नोज पिन, एक जोड़ा सोने का झुमका, एक सैमसंग कंपनी का ईयरबड और ₹7270 नगद बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि तीनों किशोर हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और इनके खिलाफ सिदगोड़ा थाने में 4 मामले दर्ज हैं. इस संबंध में न्यू बारीडीह शुबभसरी रोड निवासी वादी ब्रजकिशोर शर्मा ने बीते 23 जुलाई को मामला दर्ज कराया था.