टाटा स्टील की अनुषंगी कंपनी इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट के विस्तारीकरण को लेकर सोमवार को जमशेदपुर के टिनप्लेट काली मंदिर में जनसुनवाई हुई.

Spread the love

इस जनसुनवाई में झारखंड प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के क्षेत्रीय पदाधिकारी जीतेंद्र कुमार सिंह, एसडीओ पियुष कुमार सिन्हा और कंसल्टिंग इंजीनियर आशुतोष कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे. इस जनसुनवाई के दौरान जनता की काफी सहभागिता रही. जनसुनवाई के दौरान तार कंपनी मैनेजमेंट और यूनियन के अलावा सरकारी विभाग के लोग मौजूद थे. यहां लोगों ने तार कंपनी के विस्तार को शर्तों के साथ समर्थन करने की मांग की. इन लोगों ने कहा कि पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचे, ऐसा इंतजाम कर इसका विस्तार किया जाये. इसके अलावा ट्राफिक व्यवस्था खराब नहीं हो, आबोहवा बेहतर रहे, पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं सीएसआर के तहत कंपनियां उपलब्ध कराये तो निश्चित तौर पर इस प्लांट को लगना चाहिए. लोगों ने यहां रोजगार का भी मुद्दा उठाया. हालांकि, कई लोगों ने प्लांट का विरोध किया और कहा कि सिर्फ दिखावे का सामाजिक उत्तरदायित्व की बात की जा रही है. यह गलत है. इस दौरान कुछेक लोगों को छोड़कर लगभग लोगों ने कंपनी के विस्तारीकरण प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *