उसके बाद थाना पहुंचे और थाने में भी प्रदर्शन किया. मजदूरों ने थाना प्रभारी से अविलंब बाइक चोर को ढूंढने की मांग की. इस सबंध में मजदूर सुबोध महतो ने थाने में एक आवेदन भी दिया है. जिसमें बताया गया है कि रविवार को कंपनी में काम करने अपनी बाइक संख्या JH05BF- 8536 से आया था. कंपनी में पार्किंग की सुविधा नहीं होने के कारण कंपनी के बाहर ही बाइक पार्किंग करना होता है. जहां से दोपहर 12:00 बजे के आसपास उसकी बाइक चोरी चली गई. काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता ठिकाना नहीं चल सका है. मजदूर ने थाना प्रभारी से अविलंब अपनी बाइक ढूंढ निकालने की अपील की है.