सरायकेला- खरसावां जिले के नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर स्थित वन विश्रामागार में सात ग्राम प्रधानों और रैयतदारों की बैठक हुई.

Spread the love

चांडिल

एसएम स्टील के समर्थन में ग्राम प्रधान और रैयत हुए गोलबंद

असमाजिक तत्वों के खिलाफ खोला मोर्चा

कहा पेट पर लात बर्दाश्त नहीं करेंगे

जिसमें प्रखंड के सुदीडीह, सांगिरा, आदरडीह, नीमडीह, रघुनाथपुर एवं केतूंगा मौजा के ग्रामप्रधान और रैयतदार उपस्थित थे. बैठक में रैयतदारों ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा एसएम स्टील के खिलाफ फर्जी ग्रामसभा की बात कर ग्रामीणों एवं प्रबंधन को गुमराह किया जा रहा है, जबकि रैयतदार एसएम स्टील कंपनी के लगने का स्वागत कर रहे है तथा ग्रामीणों में खुशी है. कंपनी के लगने से सुदूरवर्ती ग्राम के लोगों को रोजगार मिलेगा तथा जीवन स्तर में भी सुधार होगा. हमने कोरोना की विभीषिका को देखा है. रोजगार के अभाव में क्षेत्र के लोग एवं महिलाएं दूसरे शहरों में काम की तलास में पलायन करने को मजबूर है. कुछ असामाजिक लोग स्वार्थवश दुष्प्रचार कर रहे है. वैसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. ग्राम प्रधानों ने बताया कि क्षेत्र में कंपनी के लगने से लोगों को रोजगार मिलेगा तथा आसपास के इलाके का विकास होगा. ग्रामप्रधान बैद्यनाथ महतो ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा क्षेत्र को अशांत करने का प्रयास किया जा रहा है, वैसे असमाजिक तत्वों को रैयतदार खदेड़ने का काम करें. वहीं रैयतदार चंदन महतो ने कहा कि असमाजिक तत्वो द्वारा पेट में लात मारने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. वैसे असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर कारवाई करने के लिए प्रशासन से मांग किया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *