स्थानीय विधायक विकास कुमार मुंडा ने रेलाडीह के साहू टोली गुरुवार को सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया । सामुदायिक भवन का निर्माण विधायक मद से किया गया है ।

Spread the love

रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
विधायक ने रेलाडीह के साहू टोली में ही स्वास्थ्य उपकेन्द्र के चाहर दीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया । चाहर दीवार निर्माण कार्य डीएमएफटी मद से की जानी है जिसकी प्राक्कलित राशि लगभग एक्कीस लाख रुपये है । विधायक ने रेलाडीह में ही ग्रामीणों के साथ बैठक भी की । ग्रामीणों ने डैम एवं नहर पक्कीकरण , लगभग बीस वर्षों से बंद पड़े लिफ़्ट इरीगेशन को चालू कराने एवं रईसा नदी में पुल बनवाने की माँग की । विधायक ने कहा कि नहर पक्कीकरण एवं रईसा नदी पर पुल निर्माण कार्य का इस्टीमेट बन चुका है । जल्द ही डैम पक्कीकरण योजना को स्वीकृति मिलनेवाली है। उन्होंने कहा कि कि रेलाडीह में सिंचाई एवं के लिए नई योजना बनेगी । विकास मुंडा ने कहा कि विधायक मद से नवनिर्मित सामुदायिक भवन परिसर में शौचालय का भी निर्माण कराया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *