इस स्कूल के 207 बच्चों ने नेशनल साइंस ओलंपियाड 2022- 2023 में मेडल और सर्टिफिकेट जीता है। जिसमें 45 बच्चों ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। आठवीं कक्षा के प्रज्ञा प्रभाव को सोशल साइंस में जोनल स्तर पर गोल्ड मेडल और पांच हजार का स्कॉलरशिप मिला। इसके अलावा कई छात्रों को स्कॉलरशिप, सिल्वर व ब्रोंच मेडल जीतने का गौरव प्राप्त हुआ। विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से आर के शर्मा एवं स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती संपा बनर्जी ने कहा इस तरह के प्रतियोगिता में भाग लेने से छात्रों का बहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है।