इस मामले मे समाज के अग्रणी सह समाजसेवी विकास सिंह ने क़दमा थाने मे जुस्को के अधिकारीयों के खिलाफ लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई है, बता दे उक्त जमीन कों स्वामी सहजानंद सरस्वती भवन के लिए आबनटित की गई है और भूमिहार समाज के कई धार्मिक अनुष्ठान भी उक्त परिसर मे ही संपन्न होते हैं, और ठीक इसके बगल मे टाटा कंपनी के फ्लैट भी मौजूद है, शिकायतकर्ता विकास सिंह ने कहा की कंपनी के अधिकारी भवन के बाहर जो सड़क है उसे फ्लैट परिसर के भीतर लेना चाहती है और भवन के परिसर के जमीन पर सड़क बनाना चाहती है, जिसका विरोध सभी कर रहें हैं, इन्होने कहा की कंपनी के कई लोगों ने भवन परिसर मे लोगों के साथ हाथपाई की जिसके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है साथ ही उनपर कानूनी करवाई की मांग भी की गई है.