बैठक में आगामी मोहररम की तैयारी हेतु गहन विचार विमर्श किया गया।पिछले वर्ष जो भी समस्या उत्पन्न हुई थी उनके निवारण के लिए योजना तय किया गया साथ ही इस वर्ष बारिश की संभावना को देखते हुए विशेष रूप से आश्रय स्थल के रूप में पकका पंडाल निर्माण करने का निर्णय लिया गया साथ ही आगामी मोहररम के अखाडा समितियों, लंगर कमिटियो, ताजियादारो एम आम जनमानस की सुविधा हेतु तथा यातायात के लिए योजना तय किया गया साथ ही इस संबंध में निर्णयलिया गया कि जिला प्रशासन से भेंट कर समस्यों की ओर ध्यान आकर्षित किया जाएगा बैठक की अध्यक्षता करबला के अध्यक्ष अनवर अली ने किया तथा संचालन महासचिव अब्बास अंसारी ने वित्तीय वर्ष 2022-2023 का लेखा जोखा प्रस्तुत किया तथा प्रस्तावना पेश की बैठक में उपस्थिति लोगों ने सर्व सममती से करबला के विकास एवं उत्थान के लक्ष्य निर्धारित किया । बैठक में मुख्य रूप से सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित हुऐ ।