सुनारी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दोमहानी के पास कुछ युवक बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है, जानकारी मिलते ही दल बल के साथ दोमहानी पहुंची जहां स्कॉर्पियो के बाहर और अंदर कुछ युवक थे,पुलिस को देख कुछ युवक भागने में सफल हुए वही 5 अपराधकर्मियों को पुलिस ने एक पिस्टल,3 ज़िंदा कारतूस,दो तलवार के साथ धर दबोचा, 5 अपराध कर्मियों में सुमित गोराई भी शामिल है जो कि पिछले दिनों खूंटादिह में आपसी विवाद में सुमित यादव उर्फ कल्लू के ऊपर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था, इस संबंध में जानकारी देते हुए सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने कहा कि डकैती व लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में 5 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है पांचों के विरुद्ध साथ ही फरार अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है उन्होंने बताया कि 5 अपराधकर्मियों में सुमित गोराई को गिरफ्तार किया गया है जिसने खूंटादिह में सुमित यादव पर गोली चलाई थी,सुमित गोराई को रिमांड पर लेकर गोली कांड मामले में और कौन-कौन शामिल है इसकी जानकारी हंसील की जाएगी