12 वर्षीय विकास यादव अपने पड़ोस के ही दो साथियों के साथ खेलने के लिए सोमवार दोपहर घर से बाहर निकला फिर लौट कर नहीं आया परिजनों ने विकास की काफी खोजबीन की पर कहीं कुछ पता नहीं चल पाया आज अचानक सुबह परसुडीह पुलिस से सूचना प्राप्त हुई की उनके पुत्र का शव भाग बड़ा बड़ौदा घाट खरकाई नदी से बरामद हुआ है जानकारी देते हुए मृतक के पिता लाला यादव ने बताया कि कल दोपहर 3 बजे उनका पुत्र घर से निकला पर लौट कर नहीं आया उनका पुत्र पड़ोस के दो बच्चों के साथ खेलने निकला था दोनों बच्चों से कई बार उनके द्वारा पूछा गया पर दोनों बच्चों ने कुछ नहीं बताया आज अचानक बागबेड़ा पुलिस से उन्हें सूचना मिली कि उनके पुत्र का शव खरकाई नदी से बरामद हुआ है
वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस पदाधिकारी जितेद्र कुमार ने बताया कि कल एक बच्चे के नहाने के क्रम में डूबने की सूचना बागबेड़ा पुलिस को मिली थी बागबेड़ा पुलिस द्वारा गोताखोरों की मदद से नदी में तलाशी भी ली गई पर उस बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया आज स्थानीय लोगों से पता चला कि किसी बच्चे का शव नदी में तैर रहा है उन्होंने बताया शव को बाहर निकालकर बच्चे की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दी गई फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है और जांच पड़ताल की जा रही है