बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली राज्य सरकार से यह सभी छात्राएं अपने आगे की शिक्षा जारी रखने को लेकर शिक्षकों की बहाली एवं मूलभूत सुविधाएं देने की मांग कर रहे हैं
हेमंत सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलाकर छात्राओं को शिक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है वहीं छात्राओं का आंदोलन कुछ अलग कहानी बयां कर रहा है जहा ग्रामीण क्षेत्र में छात्राओं के लिए आवासीय भवन एवं उच्च विद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण इन छात्राओं का नामांकन नहीं हो पा रहा है वही अब इन छात्राओं के अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को लेकर काफी चिंतित है जहा यह सभी अपनी समस्याओं का समाधान की तलाश में जिला मुख्यालय पहुंचकर उपायुक्त विजया जाधव से फरियाद लगा रहे हैं आंदोलन कर रहे अभिभावक एवं छात्राओं का कहना है कि जिले में कुल 14 आवासीय विद्यालय का संचालन किया जा रहा है जहां 6 क्लास पास करने के अब हम लोगों के समक्ष शिक्षकों की कमी एवं विद्यालय में आवास की कमी का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में हम छात्राएं आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहती हैं मगर ऐसी व्यवस्था में अब हमारी आखिरी उम्मीद राज्य सरकार की तरफ है जहां हम अपनी समस्याओं से उपायुक्त को अवगत करा कर राज्य सरकार से सभी सुविधाएं देने की मांग कर रहे है