राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार, राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए पूर्वी सिंहभूम जिले के अंतर्गत गोलमुरी से जुगसलाई प्रखंड में व्याप्त ज्वलंत समस्याओं का ध्यान आकर्षित कराते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष आजसू पार्टी के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर राज्य के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया

Spread the love

विद्युत उपभोक्ताओं को बकाया बिल के नाम पर परेशान करने, ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर बिजली व्यवस्था, किसानों से क्रय किए गए धान के बकाया राशि के अविलंब भुगतान, किसानों को अविलम्ब खाद बीज उपलब्ध कराने, जर्जर सड़कों के मरम्मत , सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा राशि देने, अंचल कार्यालय की बदहाल व्यवस्था समेत 29 मांगों को लेकर आजसू पार्टी द्वारा आंदोलन का रूप अख्तियार किया गया है इसी क्रम में आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जहां इस धरना प्रदर्शन के संबंध में जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है, राज्य को वीडियो सीओ और थाना के माध्यम से चलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि राशनिंग विभाग हो या फिर किसी व्यक्ति को मोटेशन करवाना हो भैया दोहन कर राज्य की जनता को परेशान करने का काम वर्तमान कि राज्य सरकार कर रही है अपराध पूरे राज्य में चरम पर है और पुलिस द्वारा केवल वसूली का कार्य किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार को आजसू पार्टी द्वारा जगाने का प्रयास किया जा रहा है जनहित से जुड़े 29 मांगों को लेकर लगातार आजसू पार्टी द्वारा आंदोलन का रूप अख्तियार किया गया है प्रखंड कार्यालय से लेकर नगर परिषद और अंत में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगों को राज्य के मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा उसके बाद भी अगर मांगे नहीं मानी गई तो सड़क पर उतरने का कार्य आजसू पार्टी करेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *