
जिसमें शहर भर के 20 स्कूलों के 300 छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मॉडल पेश किए. इससे पूर्व विद्यालय की प्रधानाचार्य मिकी सिंह द्वारा कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया. बताया गया कि प्रतियोगिता के दौरान साइंस आधारित क्विज कंपटीशन का भी आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में शहर के विभिन्न कॉलेजों के साइंस विभाग के विद्वान मौजूद रहे.