जमशेदपुर में चोरों का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है आए दिन चोर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं ताजा मामला मानगो थाना क्षेत्र का है जहां थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर बड़ा हनुमान मंदिर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया तो वहीं दूसरी तरफ समता नगर में दो चोरों को रंगे हाथ स्थानीय लोगों ने धर दबोचा

Spread the love

पहली घटना मानगो थाना क्षेत्र के थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर घटी जहां बड़ा हनुमान मंदिर के कांच वाले गेट को तोड़कर चोर मंदिर के अंदर प्रवेश कर गए और दान पेटी को तोड़कर लगभग दान पेटी में रखें 50 से 60 हज़ार रुपये नगद पर हाथ साफ कर चलते बने मंदिर में इस तरह की घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है
वहीं दूसरी तरफ तरफ मानगो समता नगर रोड नंबर 15 गैस गोदाम के समीप बंद घर में चोरी कर भाग रहे दो लोगों को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया स्थानीय निवासी जगन यादव ने बताया कि समता नगर में बंद पड़े घर का देखभाल वे कर रहे हैं 2 दिन पहले घर की खिड़की कटा हुआ था जिसकी मरम्मत उनके द्वारा करा दी गई लेकिन कल दोपहर से ही घर में कुछ हलचल मिल रहा था आज अहले सुबह दो चोर घर से निकलकर भागने का प्रयास कर रहे थे तभी स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को पकड़ लिया गया उनके पास से ₹20000 नगद मोबाइल फोन आधार कार्ड बरामद हुआ है उन्होंने बताया कि दोनों चोर आसिफ अंसारी और अल्ताफ आलम को पुलिस के हवाले कर दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *