
चांडिल बुधवार को चांडिल बस स्टैंड के पास बहती बदबूदार गंदी नाले की सफाई चांडिल वासियों ने अपने निजी स्तर से करवाया। वहां के लोगों ने कहा जो कार्य सांसद, विधायक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए था वह कार्य चांडिल वासियों को अपने निजी स्तर से करवाना पड़ रहा है। यह बहुत ही शर्मनाक और निंदनीय है। इस कार्य में योगदान करने वाले दिनेश गुप्ता ने बताया इस सड़क से महिलाएं प्रतिदिन पूजा अर्चना करने गुजरते हैं। खासकर सावन के महीना में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है। स्थानीय लोगों में जनप्रतिनिधियों के प्रति काफी रोष है। नाली सफाई कार्य में सूरज सिंह, दिनेश गुप्ता, चंदन गुप्ता, शुभेंदु सिंह, अजेश गुप्ता ने आर्थिक सहयोग किया।