
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बुधवार को पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। चीकू मछुआ ने बताया कि वह लंच करने अपने घर गया था। घर में लंच करने के बाद चीकू अपने दीदी के यहां टीवी पर फिल्म देखने पहुंच गया। यहां चीकू ने अपनी पत्नी मनीषा मछुआ के साथ फिल्म देखी। उसके बाद उसने अपनी पत्नी मनीषा का फोन ले लिया और कहा कि अपने मालिक से फोन पर बात करें। इससे मनीषा नाराज हो गई। चीकू ने बताया कि वह शौच करने बाहर निकल गया तो मनीषा ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और दुपट्टे के सहारे पंखे से फांसी लगा ली। चीकू ने बताया कि मनीषा से उसकी लव मैरेज हुई है। दोनों ने मंदिर में शादी की थी। चीकू ने मामले की जानकारी मानगो थाने को दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना मंगलवार शाम की है।