करीब डेढ़ से दो लाख रुपए के समान ले उड़े. अधिवक्ता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. घटना के सम्बंध में अधिवक्ता सुमन कुमार ने बताया कि. चोरों ने सुबह करीब 3 से 5 बजे सुबह उनके कमरे में बाहर से कुंडी लगाकर दूसरे कमरे में रखा लैपटॉप, ज्वेलरी, नगदी, सिलिंडर, केस से संबंधित फाइल, कपड़े वगैरह अपने साथ ले गए हैं. उन्होंने बताया कि उनके घर में शादी की तैयारी चल रही है. साथ ही कंस्ट्रक्शन का भी काम चल रहा है. उन्होंने आशंका जताई है कि कंस्ट्रक्शन का काम कर रहे किसी मजदूर ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.