
चांडिल थाना क्षेत्र के गोलचक्कर के पास शिव शक्ति बस संख्या जेएच 05 बीएल 0969 बस ने जमशेदपुर से धनबाद जा रही ब्रेजा कार जेएच 05 बीएन 2780 को जोरदार टक्कर मार दिया। इस टक्कर से कार पुरी तरह छतिग्रस्त हो गया। जिससे कार में सवार अमन यादव 29, राधा देवी 54, सिमरन कुमारी 28, प्रीति कुमारी 24 एवं तीन वर्षीय सियांस कुमार घायल हो गए।