
ईंचागढ़ के आगसिया टोला धातकिडीह निवासी भोला माहली का तबियत खराब होने से परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए टीएमएच जमशेदपुर में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उनका अस्पताल में बकाया बिल करीब डेढ़ लाख रुपए हो गया। इस बकाया बिल को चुकाने में असमर्थता की जानकारी विधायक सविता महतो को दिया। विधायक ने मामले को मामले को संज्ञान में लेते हुए अस्पताल प्रबंधन से बात कर करीब 99 हजार रुपए का बिल माफ कराया इस बात कि जानकारी झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु माहतो ने दिया।