
इस योग शिविर का नाम ब्लीसफूल लिविंग दिया गया है, देश के कई बड़े योग प्रशिक्षक इस शिविर मे शामिल हो रहे हैं जिनके द्वारा सभी को योग का प्रशिक्षण दिया जायेगा, इस शिविर मे शहर के कई कालेजों के छात्र एवं शिक्षक शामिल होंगे, एक कार्यक्रम के माध्यम से इसकी शुरुवात की गई, इस दौरान गरमान्य अतिथियों ने सभी से योगा को अपने रोजाना जीवनशैली मे शामिल करने की अपील की सभी रोग मुक्त जीवन व्यतीत कर सके.